27-Jan-2022 07:30 PM
1234650
जयपुर, 27 जनवरी (AGENCY) राजस्थान के राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने कहा है कि नई शिक्षा नीति को लागू करने और इसके तहत पाठ्यक्रम निर्धारण में प्रदेश के विश्वविद्यालय दूसरे राज्यों के लिए मिसाल पेश करें।
श्री मिश्र जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के 18वें दीक्षान्त समारोह में आज यहां राजभवन से ऑनलाइन सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से समय-समय पर संवाद कर नई शिक्षा नीति को आगामी सत्र से लागू करने के चरणबद्ध प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने परम्परागत शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास के लिए विश्वविद्यालयों में प्रभावी रूप से कार्य किए जाने का आह्वान किया। उन्होंने शिक्षकों से पाठ्यक्रमों को अद्यतन करने का आह्वान करते हुए कहा कि इनमें भारतीय ज्ञान व संस्कृति का समावेश भी होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि शिक्षा प्राप्त करने के बाद युवा अधिकाधिक आत्मनिर्भर बन सकें इसके लिए उनमें आरम्भ से ही स्वावलम्बन की भावना विकसित करना जरूरी है। इसके लिए उन्होंने राजस्थान कौशल विकास विश्वविद्यालय से जुड़कर भी इस सबंध में व्यावहारिक पाठ्यक्रम तैयार करने का सुझाव दिया।
श्री मिश्र ने विश्वविद्यालय की स्थापना के आगामी जुलाई में साठ वर्ष पूरे होने की शुभकामना देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की कि इस विश्वविद्यालय के विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण पदों पर पहुंच कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए मोगड़ा कलां गांव को आदर्श गांव बनाने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने सालावास गांव को भी विश्वविद्यालय द्वारा आदर्श गांव बनाने की पहल करने की सराहना की। उन्होंने कहा कि जोधपुर में संचालित आईआईटी, एम्स व मरु क्षेत्र में संचालित अन्य अनुसंधान केन्द्रों का सहयोग लेकर इस क्षेत्र को उपजाऊ, उर्वरायुक्त एवं हरा-भरा बनाने के लिए कार्य किया जाना चाहिए।
राज्यपाल ने विश्वविद्यालय परिसर में बनने वाले संविधान पार्क का शिलान्यास और विश्वविद्यालय की पुस्तिका ‘परिस्पंद’ का ऑनलाइन लोकार्पण भी किया। श्री मिश्र ने सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर एवं देश में हरित क्रांति के जनक वैज्ञानिक डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन को मानद उपाधि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रख्यात पार्श्वगायिका लता मंगेशकर के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।...////...