भोपाल, 16 जून (संवाददाता) मध्यप्रदेश में पिछले दिनों संपन्न नगरपालिका उपचुनाव के आज घोषित परिणामों में सात पार्षद पद भारतीय जनता पार्टी और छह कांग्रेस के खाते में गए हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार सागर की बिलहरा एवं बांदरी, मुरैना की जौरा, सतना की कोटर, छिंदवाड़ा जिले की छिंदवाड़ा, शहडोल की बुढ़ार और नीमच की रतनगढ़ नगरपालिका पर पार्षद पद के लिए हुए उपनिर्वाचन में भाजपा प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई है।...////...