भोपाल, 23 जुलाई (संवाददाता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा कि सागर में आगामी 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में संत रविदास के भव्य मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा। श्री शर्मा ने यह बात यहां भेल स्थित संत रविदास मंदिर से प्रदेश के पांच स्थानों से 25 जुलाई को निकलने वाली समरसता यात्राओं के पांच रथों को गंतव्य स्थान के लिए रवाना करते हुए कही। इस मौके पर अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य भी मौजूद रहे।...////...