भोपाल, 14 मार्च (संवाददाता) मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मध्यप्रदेश दौरे को लेकर आज उन पर निशाना साधा। श्री मिश्रा ने विधानसभा परिषद में मीडिया से चर्चा में कहा कि आप आदमी पार्टी (आप) कांग्रेस की बी-टीम है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश का इतिहास रहा है कि यहां हमेशा से दो दलीय राजनीति चली है। उन्होंने कहा कि ये लोग गुजरात और उत्तर प्रदेश भी गए, खूब हल्ला मचाया लेकिन हुआ कुछ नहीं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भी उनका यही हश्र होगा।...////...