निजी बस और ट्रक की भिड़ंत में चार यात्रियों की मौत, 28 घायल
10-Sep-2023 07:35 PM 1234651
नागौर 10 सितंबर (वार्ता ) राजस्थान में नागौर के सदर थाना क्षेत्र में आज निजी बस और ट्रक की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि, 28 यात्री घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार नागौर शहर से चार किलोमीटर दूर अमरपुरा गांव के मुख्य मार्ग पर सुबह निजी बस और ट्रक की भिड़ंत में बस में सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि, 28 यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना पर सदर, कोतवाली और सुरपालिया थाने की मौके पर पहुंची। घायलों को नागौर के जेएलएन हॉस्पिटल पहुंचाया। निजी बस सुरपालिया थाना इलाके के गांव खेराट से नागौर जा रही थी। पुलिस के अनुसार हादसे में खेराट निवासी मांगीलाल (40), सहदेव, डेह निवासी रमजान (22) एवं मोहम्मद हुसैन (41) की मौत हो गई। घायलों को पिकअप से हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जेएलएन हॉस्पिटल में घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे में गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों को जोधपुर के एमडीएम हॉस्पिटल रेफर किया गया है। घायलों में डेह निवासी मोहम्मद जाकिर (25), सलीम (23) और इमरान (22) और तीन साल का बच्चा देवेंद्र सिंह पुत्र शेर सिंह शामिल हैं। हादसे के बाद बस और ट्रक को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया.श।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^