भोपाल, 04 अगस्त (संवाददाता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के संबंध में आज आए उच्चतम न्यायालय के फैसले को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि इस फैसले से न्यायपालिका के प्रति देश का भरोसा बढ़ेगा। श्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि देश में लोकतंत्र की आवाज श्री गांधी को उच्चतम न्यायालय से सजा में राहत मिलने पर हार्दिक शुभकामनाएं। न्यायालय के इस फैसले से न्यायपालिका के प्रति देश की जनता का सम्मान और भरोसा दोनों बढ़ेंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि अंतिम फैसला श्री गांधी के पक्ष में आएगा।...////...