28-Jul-2023 05:46 PM
1234657
टोंक, 28 जुलाई (संवाददाता) राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने टोंक में प्रदेश के पहले मिनी फूड पार्क, सोनवा में विभिन्न निर्माण कार्यों सहित लगभग 51 करोड़ रूपये के निमार्ण कार्यो का शिलान्यास एवं शुभारम्भ किया। इस अवसर पर श्री पायलट के मुख्य आतिथ्य एवं राज्य सरकार के कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा की अध्यक्षता में टोंक कृषि उपज मण्डी में आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को चैक एवं आवंटन पत्रों का वितरण भी किया गया। इस मौके श्री पायलट ने किसान को देश के रीढ़ की हड्डी बताते हुए कहा कि किसान वर्ग इन मण्डियों से सीधा जुडा हुआ है। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा किसानों की उन्नति के लिए काम किया है। मण्डी व्यवस्था को मजबूत करने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार किसान विरोधी काले कानून लेकर आई। यदि ये काले कानून वापस नहीं लिये जाते तो मण्डी व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो जाती और किसान व्यापारी बर्बाद हो जाते। उन्होंने कहा कि पिछले नौ सालों से केन्द्र में भाजपा की सरकार है। इन नौ सालों में भाजपा कालेधन, महंगाई, बेरोजगारी को समाप्त नहीं कर पायी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के शासन में महंगाई चरम पर बढ़ गई है। रोजमर्रा की चीजों के दाम आसमान छू रहे है। सरकारी एजेन्सियों का दुरूपयोग किया जा रहा है। भाजपा को जनता के मुद्दों की कोई चिन्ता नहीं है। उन्होेने कहा कि कुछ महीनों बाद चुनाव होने वाले है। भाजपा के नेता लोगों को भ्रमित कर, विवादित बयान देकर, जनता की भावनाओं को भड़काकर वोट बटोरने की कोशिश करेंगें लेकिन हमें ऐसे लोगों से सावचेत रहना है और देश-प्रदेश, किसानों, नौजवानों की प्रगति, खुशहाली के लिए केन्द्र एवं राज्य में कांग्रेस की सरकार बनानी है। इससे पहले श्री पायलट ने मिनी फूड पार्क, सोनवा में विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इसके लिए 35.44 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत है। इसी तरह उन्होंने वृद्ध निःशक्तजन आवास गृह निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जिसके लिए 4.76 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत है। इसी प्रकार श्री पायलट ने 1.66 करोड़ के नीलामी चबुतरे को डोम से ढ़कने के कार्य, 1.25 करोड़ के सौन्दर्यकृत आवक-जावक द्वार व सी.सी. रोड मय नाली निर्माण कार्य, 1.12 करोड़ के ग्राम फर्रूखाबाद से बिसनपुरा तक सड़क निर्माण कार्य, 90 लाख के बायो पेस्टीसाईड प्रयोगशाला निर्माण कार्य, ग्राम उटीटाना से खलीलपुरा पापड़ा (गुर्जरों की ढाणी) तक सम्पर्क सड़क निर्माण कार्य, ग्राम हरचन्देड़ा से मोहम्मदगंज तक सड़क निर्माण कार्य , पशु औषधी भण्डारगृह निर्माण कार्य, मण्डी परिसर एवं गौण मण्डी सोहेला में विभिन्न भवनों की मरम्मत का कार्य एवं फल एवं सब्जी मण्डी में नीलामी चबूतरे को ढ़कने के कार्य का शिलान्यास किया गया। इसके अलावा उन्होंने 2.78 करोड़ रूपये के गौण मण्डी सोहेला में इकुबेशन सेन्टर निर्माण कार्य का शुभारम्भ भी किया।...////...