पैसों से खरीदी सरकार की नीयत भी वैसी, महाकाल की मूर्तियां भी नहीं छोड़ीं : प्रियंका
21-Jul-2023 03:36 PM 1234652
ग्वालियर, 21 जुलाई (संवाददाता) मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व प्रदेश में विभिन्न कथित घोटालों को मुद्दा बना कर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज श्री महाकाल लोक, पटवारी भर्ती परीक्षा और सीधी कांड को लेकर प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि पैसों से खरीदी सरकार की नीयत भी वैसी ही होती है। श्रीमती वाड्रा ने यहां कांग्रेस की ओर से आयोजित जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जिस सरकार की जैसी नींव होती है, वैसी ही उसकी नीयत होती है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरा कर पैसों से खरीद कर भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाई, पैसों से खरीदी सरकार की नीयत भी वैसी ही है। घोटालों की इतनी लंबी सूची है कि याद ही नहीं रहती। श्री महाकाल की मूर्तियों को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि युवा बहुत मेहनत करते हैं और फिर पटवारी घोटाला हो जाता है। प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लेकर भी श्रीमती वाड्रा ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि जो लोग पिछले 18 साल से प्रदेश में सरकार चला रहे थे, उन्हें चुनाव के ऐन पहले ही विभिन्न योजनाओं की याद क्यों आई। उन्होंने उत्तरप्रदेश का भी संदर्भ देते हुए कहा कि उन्होंने वहां के युवाओं से पूछा कि उन्हें मुफ्त राशन चाहिए या रोजगार। गरीब से गरीब युवा ने भी यही उत्तर दिया कि उन्हें मुफ्त की योजनाएं नहीं, बल्कि रोजगार चाहिए। इस उदाहरण के माध्यम से भी उन्होंने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि इस सरकार ने आपको निर्भर बना दिया है, जो फालतू की स्कीम तो ला रही है, पर रोजगार नहीं दे रही। श्रीमती वाड्रा ने कहा कि 18 साल से जिनके पास सत्ता है, उनमें अहंकार तो आ ही जाता है। उन्होंने कहा कि अगर आप किसी नेक व्यक्ति के हाथ में सत्ता दोगे, तो वो आपकी सेवा करेगा और अगर सत्ता गलत हाथ में दे दोगे, तो मध्यप्रदेश जैसी ही लूट मचेगी। उन्होंने सीधी कांड का अप्रत्यक्ष तौर पर जिक्र करते हुए कहा कि महंगाई से समाज में तनाव आता है और इस तनाव से अत्याचार बढ़ते हैं। प्रदेश में आदिवासियों, दलितों और महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार हो रहा है। भाजपा नेताओं के कृत्यों की खबरें रोज अखबारों की सुर्खियां बन रही हैं। श्रीमती वाड्रा ने महंगाई के मुद्दे को लेकर टमाटर का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस समस्या से सबसे ज्यादा महिलाएं प्रभावित होती हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^