पैलेस ऑन व्हील्स के फेरे दिसम्बर से शुरू होंगे
17-Oct-2021 01:15 PM 1234636
जयपुर । केन्द्र की ओर से पांच लाख विदेशी पर्यटकों को बीजा देने की घोषणा के साथ ही प्रदेश में भी पर्यटन इंडस्ट्री को बूम मिल सकता है राजस्थान पर्यटन विकास निगम की ओर से संचालित शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स भी फिर से पटरियों पर दौड सकती है। इसे चलाने की औपचारिकताएं शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि दिसम्बर माह में क्रिसमस डे से पहले शाही ट्रेन के फेरे शुरू हो सकते है। कोरोना के चलते करीब पौने दो साल के बाद शाही ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है। पर्यटन विभाग के सूत्रों के अनुसार आरटीडीसी ने शाही ट्रेन को 22 दिसंबर से चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए रेलवे से भी बात की जा रही है कोरोना में बंद पडी शाही ट्रेन का रख रखाव अंतिम चरण में है यदि सब कुछ सामान रहा और कोविड की स्थिति नियंत्रण में रहती है तो दिसंबर महीने में शाही ट्रेन का पहला ट्यूर दिल्ली से जयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौडगढ, भरतपुर, जैसलमेर सहित आगरा तक चलाया जा सकता है। पैलेस ऑन व्हील्स के महाप्रबंधक शिवराज जाटोलिया ने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए शाही ट्रेन की गाइडलाइन जारी की जायेगी इसके लिए शाही ट्रेन के सभी स्टाफ का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। Palace on Wheels..///..palace-on-wheels-tours-will-start-from-december-323596
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^