"भोपाल, 09 जुलाई (संवाददाता) मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा तैयार कराई गयी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘प्रदीप्ति’ का आज यहां राजभवन में लोकार्पण किया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री पटेल ने कहा कि लोक सेवा आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को जागरूक कर परीक्षा के भय को कम करने का प्रयास सराहनीय है। आयोग द्वारा निर्मित डॉक्यूमेंट्री इस दिशा में अभिनव और अनुकरणीय पहल है। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार जरूरी है। आयोग द्वारा विभिन्न नवाचारों के माध्यम से महत्वपूर्ण कार्य संपादित किए जा रहे हैं। मेरी शुभकामना है कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग देश में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करे।...////...