16-Jul-2023 07:45 PM
1234666
जयपुर 16 जुलाई (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने केन्द्र सरकार के खिलाफ एक हो रहे विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा है कि अब कांग्रेस ने प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक अलायंस (पीडीए) का नया शिगूफा छोड़ा है लेकिन पीडीए का मतलब है, प्रोटेक्शन ऑफ़ डायनेस्टिक अलायंस जो परिवारवाद को बचाने का तरीका है। श्री नड्डा ने रविवार को यहां भाजपा के कांग्रेस सरकार के खिलाफ शुरु किए गए “नहीं सहेगा राजस्थान” आंदोलन की शुरुआत करने के बाद रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मां, बेटा और बेटी की पार्टी है। इसी तरह समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव और डिंपल यादव की पार्टी रह गई है। राजद में लालू यादव, तेजस्वी यादव, मीसा भारती आदि को बचाने के लिए अलायंस हो रहा है। टीएमसी ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी की पार्टी है। बीआरएस, केसीआर, उनके बेटी-दामाद और उनके बेटे की पार्टी। डीएमके स्टालिन और उनके बेटे की पार्टी है। शिव सेना (उद्धव) उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे की पार्टी है। उन्होंने कहा कि यही हाल शरद पवार वाले एनसीपी गुट की है। अब बेटी सुप्रिया सुले को कमान दे दी गई है। इसलिए यह प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक एलायंस नहीं बल्कि प्रोटेक्शन ऑफ़ डायनेस्टिक अलायंस है। ये लोग अपने-अपने परिवार को बचाने के लिए गठबंधन बना रहे हैं जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी निरंतर देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं। श्री नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी, कांग्रेस और सीपीएम एक-दूसरे के खिलाफ लड़ते रहे हैं लेकिन परिवार बचाने के लिए ये इकट्ठे आ रहे हैं। इसी तरह फारुख अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती एक-दूसरे के विरोध में चुनाव लड़े थे लेकिन अब साथ आ रहे हैं क्योंकि परिवार बचाना है।...////...