जैसलमेर 24 मार्च (संवाददाता) राजस्थान के सीमांत जैसलमेर जिले में पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में शुक्रवार को तीन सरफेस टू एयर मिसाइलें फायरिंग के दौरान रास्ता भटक कर अपने लक्ष्य पर ना लगकर रेंज से बाहर अलग अलग स्थानों पर खेतो में जाकर गिरी हैं। उच्चाधिकारिक सूत्रो के अनुसार सेना की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में सेना द्वारा अपने मारक क्षमता को और मजबूत करने के लिए सामान्य रुप से सरफेस टू एयर मिसाईल का परीक्षण किया जा रहा था और करीब 10 से 25 किलोमीटर की रेंज वाली इस मिसाईल के आज तीन यूजर ट्रायल्स फायरिंग रेंज से किये गए थे। फायरिंग रेंज से इन्हें लांचिंग पेड से सेना के विशेषज्ञों की मौजूदगी में इन्हें दागा गया था लेकिन इन तीनों मिसाईलों में संभवतः आई तकनीकी खराबी के कारण ये मिसाइलें अपना रास्ता भटक गई और लक्ष्य पर न लगकर रेंज से बाहर जाकर सुनसान खेतों में धमाके के साथ गिरी। जिसमें एक मिसाईल नाचना थाना क्षेत्र के अजासर गांव एवं दूसरी मिसाईल सत्याय गांव में जाकर गिरी जबकि तीसरी मिसाईल के गिरने की जगह का अभी तक पता नही चल पाया हैं।...////...