झुंझुनूं, 27 अगस्त (संवाददाता) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि फेल होने का डर अपनी ताकत को कम करता है। इसलिए असफलता का भय नहीं रखना चाहिए। श्री धनखड़ आज झुंझुनूं जिले के दोरासर स्थित सैनिक स्कूल में विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आप जिस भी क्षेत्र में अभिरुचि रखते हैं उसमें खुल कर आगे बढ़ें। उन्होंने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए कहा कि वह हमेशा अपनी कक्षा में प्रथम आते थे, ऎसे में उन्हें डर लगने लगा था कि यदि वे प्रथम नहीं आए, तो क्या होगा।...////...