12-Apr-2023 03:24 PM
1234762
भोपाल, 12 अप्रैल (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा कि भाजपा सरकार ने पिछली सरकार की गलती को सुधारा है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश के युवाओं के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। श्री चौहान ने नवनियुक्त शिक्षकों को पहले वर्ष 70 फीसदी और दूसरे वर्ष 100 फीसदी वेतन के श्री चौहान के फैसले पर कहा कि सरकार ने युवाओं के लिए 22 हजार 461 शिक्षकों की नवीन नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं, जिसके अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग में 11 हजार 885 और शेष 10 हजार 576 शिक्षक जनजाति कार्य विभाग के अंतर्गत नियुक्त किए गए हैं। भाजपा सरकार जो कहती है, वह करती है। एक लाख पदों पर युवाओं को रोजगार देने का जो संकल्प है, उसे पूरा करने में आज प्रभावी कदम सरकार ने उठाया है। उन्होंने कहा कि ये गर्व और गौरव का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम में वर्चुअल संदेश उन सभी शिक्षकों को दिया। प्रधानमंत्री ने प्रदेश की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश ने बड़ी छलांग लगाई है। मध्यप्रदेश में युवाओं को रोजगार देने का अभियान तेज गति से चल रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि 15 महीने का वह दुरावस्था का दौर था, श्री कमलनाथ के नेतृत्व में मिस्टर बंटाधार के इशारे पर चलने वाली सरकार थी। उस सरकार ने युवाओं के साथ गलत किया था। शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में पहले 70 फीसदी और 4 चरण में उन्हें 100 फीसदी सैलरी तक ले जाया जाता था। उसको सुधार करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है।...////...