पिरामल फाइनेंस का अगले वर्ष तक राजस्थान में अपनी शाखाएं 32 तक करने का लक्ष्य
02-Jun-2023 09:31 PM 1234658
जयपुर, 02 जून (संवाददाता) पिरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड (पीईएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (पिरामल फाइनेंस) ने आज राजस्थान में पांच नई शाखाएं खोलने की घोषणा करते हुए कहा कि उसका अगले वर्ष तक प्रदेश में अपनी शाखाएं 32 तक पहुंचाने का लक्ष्य है। पिरामल फाइनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर जयराम श्रीधरन ने आज यहां पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी देश के छोटे शहरों में विस्तार कर रही है और इसी सिलसिले में एक स्थानों पर 500-600 मजबूत शाखा नेटवर्क की तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि पांच नई शाखाओं को जोड़ने के साथ, पिरामल फाइनेंस की अब राजस्थान में 27 शाखाएं हो गई हैं और कंपनी वित्त वर्ष 2024 के अंत तक राज्य में शाखाओं की संख्या को 32 तक ले जाने की योजना बना रही है। कंपनी जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर और झुंझुनूं जैसे प्रमुख बाजारों में मौजूद है। अगले तीन वर्षों के लिए कंपनी की रणनीतिक योजना में होम लोन, बिजनेस लोन, पर्सनल लोन और यूज्ड कार लोन समेत कई मल्टी-प्रोडक्ट रिटेल ऑफरिंग के साथ राज्य में अपनी उपस्थिति का विस्तार करना शामिल है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि कंपनी राजस्थान में करीब सात करोड़ का महीने का व्यापार कर रही है जबकि पांचों राज्यों में कंपनी का कारोबार करीब 50 करोड़ का है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में कंपनी के पास 730 कर्मचारी है और आने वाले समय में 100 कर्मचारियों को इनमें और शामिल किया जायेगा। उन्होंने बताया कि देश के शीर्ष 20 शहरों में व्यापार में प्रतिस्पर्धा अधिक होने से कंपनी इन शहरों के अलावा ज्यादा बल दे रही है और उसे राजस्थान में अवसर ज्यादा नजर आ रहे है। उन्होंने कहा कि हालाँकि कंपनी का प्राथमिक उद्देश्य बजट का विस्तार करना और देशभर में अपने ग्राहक आधार को और आगे बढ़ाना है। इस लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करके, कंपनी का लक्ष्य भारत में अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंचना और उन्हें उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप वित्तीय समाधान प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि गत 31 मार्च तक कंपनी का भारत के 26 राज्यों में 404 शाखाओं का नेटवर्क है और इसके तीन मिलियन से अधिक ग्राहक हैं। इसका लक्ष्य अगले पांच वर्षों में 500 से 600 शाखाओं के माध्यम से एक हजार स्थानों पर अपनी मौजूदगी कायम करना है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^