पूनियां ने राजस्थान सरपंच संघ की मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
21-Mar-2022 08:21 PM 1234630
जयपुर, 21 मार्च (AGENCY) राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर राजस्थान सरपंच संघ की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया है। डॉ. पूनियां ने राजस्थान सरपंच संघ से प्राप्त ज्ञापन को पत्र के साथ संलग्न करते हुए पत्र में लिखा कि ज्ञापन द्वारा उन्हें अवगत कराया गया है कि गत वर्ष जनवरी से राजस्थान सरपंच संघ के साथ बार-बार लिखित समझौते एवं वार्ताएं होने के बावजूद भी सरपंच संघ की मांगों पर कोई भी आदेश प्रसारित नहीं किया गया, जिसके कारण सरपंच संघ में घोर निराशा, आक्रोश व्याप्त है एवं राजस्थान के सरपंच संघ ने राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिये आंदोलन करने का निर्णय लिया है। प्रशासन गांवों के संग अभियान से पहले भी राज्य सरकार व अधिकारियों के साथ लिखित में समझौता होने के बावजूद भी किसी तरह के सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आये हैं। सरपंच संघ की प्रमुख मांगों में ग्राम पंचायतों के विकास के लिये राज्य वित्त आयोग और पन्द्रहवें वित्त आयोग की बकाया राशि जारी करने, पंचायतों में मानदेयकर्मियों के भुगतान के लिए अलग से बजट का प्रावधान करने, सरपंचों का मानदेय बढ़ाने एवं कार्यकाल पूर्ण होने के पश्चात अंतिम मानदेय की 50 प्रतिशत राशि पेंशन के रूप में देने, प्रधानमंत्री आवास योजना में हटाये गये नाम पुनः जुड़वाने आदि सहित अन्य मांगें सम्मिलित हैं। डा पूनियां ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि राजस्थान सरपंच संघ से प्राप्त संलग्न ज्ञापन में वर्णित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर सकारात्मक कार्यवाही की जाए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^