जयपुर 05 जुलाई (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महिला मोर्चा द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ किए गए प्रदर्शन के दौरान बुधवार सांसद रंजीता कोली सहित करीब एक दर्जन महिलाओं की तबीयत बिगड़ गई जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। प्रदर्शन में मुख्यमंत्री निवास की तरफ कूच के दौरान जब महिलाएं आगे बढ़ने पर पुलिस ने अवरोधक लगाकर उन्हें रोक लिया। इस दौरान भीड़ एवं तेज गर्मी में पुलिस के साथ खींचतान में श्रीमती रंजीता कोली सहित कई महिलाओं की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें चोंटे आई। इस पर श्रीमती कोली सहित करीब एक दर्जन महिलाओं को एस एम एस अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद सांसद दीया कुमारी अस्पताल पहुंची और अस्पताल में भर्ती श्रीमती कोली सहित इन महिलाओं की कुशलक्षेम पूछी। अस्पताल सूत्रों के अनुसार अस्पताल में 11 महिलाओं को भर्ती कराया गया है और उनके एक्सरे सहित अन्य जांचे की गई और इलाज किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि भर्ती महिलाओं में किसी की हालत गंभीर नहीं है।...////...