खरगोन, 11 जून (संवाददाता) केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा है कि पूरे देश में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम एक जैसे हो और इसे जीएसटी के अंतर्गत लाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री श्री तेली ने आज शाम यहां प्रेस वार्ता के दौरान एक सवाल को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की इच्छा है कि पूरे देश में पेट्रोलियम पदार्थ के दाम एक जैसे हो और इसके लिए जीएसटी काउंसिल में प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल और दिल्ली जैसे राज्य पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के अंतर्गत लाने का विरोध कर रहे हैं, लेकिन आशा है कि शीघ्र ही समाधान निकाल लिया जाएगा।...////...