भोपाल, 29 मार्च (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल को मध्यप्रदेश के भोपाल आएंगे। उनकी यात्रा की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रमों के समय और स्वरूप से संबंधित चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री निवास पर हुयी बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और सेना एवं रेलवे के अधिकारी भी उपस्थित थे।...////...