भोपाल, 31 अगस्त (संवाददाता) भारत रत्न से सम्मानित और पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी की पुण्यतिथि पर आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। श्री चौहान ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा ‘भारत रत्न से सम्मानित, पूर्व राष्ट्रपति स्व. प्रणब मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ। राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय मामलों की गहरी समझ एवं आकर्षक मृदुल व्यवहार से आपने राजनीति में उच्च आदर्शों को प्रतिस्थापित किया। राष्ट्रहित हेतु समर्पित आपका मेधापूर्व व्यक्तित्व सदैव प्रेरित करता रहेगा।...////...