इन्वेस्ट राजस्थान-2022 समिट की तैयारियां अच्छी हो-सीएम
27-Oct-2021 03:00 PM 1234651
जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित बैठक में राज्य सरकार द्वारा आगामी जनवरी माह में जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एक्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित होने वाली स्टेट इन्वेस्टर समिट 'इन्वेस्ट राजस्थान 2022' की तैयारियों की समीक्षा की। गहलोत ने कहा कि समिट की तैयारियां अच्छी हों एवं इसके सफल आयोजन के लिए विभिन्न देशों के दूतावासों से सम्पर्क किया जाए। बैठक में उद्योग विभाग के सचिव आशुतोष एटी पेंडणेकर ने बताया कि समिट में कृषि प्रसंस्करण, ऑटोमोबाइल एवं इलेक्ट्रिक व्हीकल, केमिकल एवं पेट्रोकेमिकल, आईटी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, माइन्स एवं मिनरल्स, नवीकरणीय ऊर्जा, टैक्सटाइल, पर्यटन एवं ईएसडीएम को थ्रस्ट सेक्टर के रूप में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि समिट की पूर्व तैयारियों के तहत देश एवं देश से बाहर के संभावित निवेशकों से संपर्क किया जा रहा है। नए निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए चैन्नई, अहमदाबाद, मुंबई एवं दिल्ली में इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं। बैंगलुरू, हैदराबाद एवं कोलकाता में भी इसी माह कार्यक्रम होंगे।पेंडणेकर ने बताया कि नवंबर माह में दुबई एक्सपो के दौरान दुबई में इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम होगा। इसके अलावा लंदन, पेरिस, दक्षिण कोरिया, टोक्यो, न्यूयॉर्क, बर्लिन एवं सिंगापुर में भी रोड शो आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में निवेशकों को राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित करने के साथ ही राजस्थान को इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।बैठक में उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री अखिल अरोरा, आयुक्त बीआईपी श्रीमती अर्चना सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। Ashok Gehlot..///..prepare-well-for-invest-rajasthan-2022-summit-cm-325195
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^