20 हजार से अधिक विद्युत बिलों को चैक डिमाण्ड ड्राफ्ट की सुविधा दी
30-Oct-2021 02:00 PM 1234653
जयपुर । विद्युत बिलों के आनॅलाइन माध्यम से भुगतान करने में आ रही समस्या को देखते हुए राजस्थान डिस्कॉम्स द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को 20 हजार रूपये से अधिक राशि के विद्युत बिल व अन्य भुगतान आनॅलाइन माध्यम के साथ ही चैक व डिमाण्ड ड्राफ्ट द्वारा करने की सुविधा प्रदान कर राहत प्रदान की गई है। अब तक 20 हजार रूपये से अधिक राशि के विद्युत बिलों का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किया जा रहा था। राजस्थान डिस्कॉम्स के चेयरमैन भास्कर ए. सावंत ने बताया कि आनॅलाइन विद्युत बिलों के भुगतान में आ रही समस्याओं के बारे में उपभोक्ताओं से बड़ी संख्या में प्राप्त प्रतिवेदनों को ध्यान में रखते हुये यह निर्णय लिया गया है कि 20 हजार रुपए से अधिक राशि के विद्युत बिलों के भुगतान के कुछ मामलों में आनॅलाइन माघ्यम से भुगतान करने की शर्त में छूट प्रदान की जाए। इस तरह के मामलों में प्राप्त होने वाले अनुरोध को स्वीकार करने के लिए अधिशाषी अभियन्ता (पवस) को अधिकृत किया गया है। अधिशाषी अभियन्ता (पवस) 20 हजार रूपये से अधिक राशि के भुगतान के मामले गुणावगुण के आधार पर चैक व डिमाण्ड ड्राफ्ट के माध्यम से भी स्वीकार कर सकते है। सावंत ने बताया कि डिस्कॉम्स द्वारा पूर्व में जारी निर्देशों के अनुसार 10 हजार रूपये तक की राशि के विद्युत बिल एवं अन्य भुगतान नकद व चैक/डिमाण्ड ड्राफ्ट और ऑनलाईन/डिजिटल माध्यम से किए जा सकते है। 10 हजार रूपये से अधिक और 20 हजार रूपये तक की राशि का भुगतान केवल चैक/डिमाण्ड ड्राफ्ट और ऑनलाईन/डिजिटल माध्यम से तथा 20 हजार रूपये से अधिक राशि के विद्युत बिलों का भुगतान केवल ऑनलाईन/डिजिटल माध्यम से ही स्वीकार किया जा रहा है। केवल कृषि उपभोक्ता और राजकीय विभागों, नगर निकायों व निगमों को चैक/डिमाण्ड ड्राफ्ट और ऑनलाईन/डिजिटल दोनों माध्यम से भुगतान करने की छूट प्रदान की हुई थी। electricity bill..///..provided-check-demand-draft-facility-to-more-than-20-thousand-electricity-bills-325715
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^