राजपूत महासभा ने धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ दर्ज मुकदमा के विरोध में दिया ज्ञापन
04-Apr-2023 09:37 PM 1234657
उदयपुर 04 अप्रेल (संवाददाता) अखिल भारतीय मेवाड राजपूत महासभा की ओर से आज यहां जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा को ज्ञापन देकर गत 23 मार्च को यहां आयोतित बागेश्वर धाम के महाराज धीरेन्द्र शास्त्री की धर्मसभा के मामले में आपराधिक प्रकरण दर्ज करने पर विरोध व्यक्त किया गया। महासभा के महासचिव एडवोकेट सोहनसिंह खरवड ने बताया कि ज्ञापन में कहा गया मेवाड के ऐतिहासिक राष्ट्रीय महत्व के स्थल पर महाराणा प्रताप की जन्मस्थली कुंभलगढ दुर्ग में अवैध अतिक्रमण कोई छुपा विषय नहीं है। समय सम पर इस संबंध में अतिक्रमण हटाने के लिए विभिन्न सरकारों से मांग की जाती रही है। अतः ऐसे जनजागरण को किसी भी मत पंथ अपासना पद्धति या धर्म के विरूद्ध बताना न्याचित नहीं हैं। महासभा की ओर से प्रशासन से मांग की गई कि समय रहते इस आपराधिक मुकदमे को वापस लिया ताकि समाज में किसी प्रकार उद्वेश नहीं फैले। इसके अलावा 24 मार्च को केलवाडा थाना पुलिस द्वारा कुंभलगढ दुर्ग में घुमने गये युवको को पकडकर उनके साथ मारपीट मामने की निष्पक्ष जांच कर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाय।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^