18-Aug-2022 10:27 PM
1234650
जयपुर, 18 अगस्त (AGENCY) आगामी 21 से 30 सितंबर तक होने वाले राजस्थान कबड्डी लीग सीजन 2 का आगाज हो गया हैं और इसके प्री-इवेंट में बुधवार को यहां एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान एक स्पोर्ट फैशन शो का आयोजन भी किया गया। जिसमें मॉडल्स ने स्पोर्ट ड्रेसेज में कैटवॉक किया। इसके बाद टीमों की घोषणाएं हुई, जिनमें जयपुर जगुआर्स, मेवाड़ मॉन्क्स, बीकाना राइडर्स, जोधाणा वॉरियर्स, सूफी टाइगर्स, शेखावाटी किंग्स, चंबल पाइरेट्स और सिंह सूरमा टीमें शामिल हैं। ये टीमें 21 से 30 सितंबर राजस्थान कबड्डी लीग सीजन-2 में हिस्सा लेंगी। 10 दिन तक चलने वाली इस लीग में कुल 32 मैच खेले जाएंगे। खेल के साथ साथ उच्च स्तर का मनोरंजन, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी शामिल होंगे।...////...