बीकानेर, 05 नवंबर (वार्ता ) राजस्थान में बीकानेर के मोमासर कस्बे में आयोजित तीन दिवसीय अनूठा सांस्कृतिक मोमासर उत्सव का रविवार को समापन हो गया। देश के इस सबसे बड़े ग्रामीण लोक संगीत आयोजन में ना कोई छोटा है, ना कोई बड़ा और ना ही कोई वीआईपी। यहाँ दर्शक ज़मीन पर बैठकर देश-दुनिया के नामी लोक कलाकारों को देखते सुनते हैं और उनकी अद्भुत कला को देखकर तालियाँ नहीं थमती।...////...