जयपुर, 04 दिसंबर (संवाददाता) गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजस्थान सह-प्रभारी नितिन पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन के चलते राजस्थान विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत बताते हुए कहा है कि जनता ने मोदी की गारंटियों पर विश्वास किया है। श्री पटेल ने विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिले स्पष्ट बहुमत पर अपनी प्रतिक्रिया में यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने गहलोत सरकार की गारंटियों को नकार कर श्री मोदी की गारंटियों को चुना और भाजपा पर विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि चुनाव में सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई।...////...