राजस्थान में 2019 की तुलना में आए आठ करोड़ अधिक घरेलू पर्यटक -अरोड़ा
12-May-2023 10:22 PM 1234661
जयपुर, 12 मई (संवाददाता) राजस्थान लघु उद्योग निगम लिमिटेड के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने कहा है कि प्रदेश में वर्ष 2019 की तुलना में आठ करोड़ अधिक घरेलू पर्यटक आए हैं। श्री अरोड़ा केन्द्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया के राजस्थान चैप्टर द्वारा आयोजित राजस्थान डोमेस्टिक टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स कॉन्क्लेव के प्रथम संस्करण में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इससे यह दर्शाता है कि गोवा और केरल की तरह राजस्थान पर्यटन क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। मेलों और धार्मिक पर्यटन ने राज्य को आकर्षक बना दिया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान औद्योगिक प्रोत्साहन योजना (रिप्स 2019) से पर्यटन उद्योग को लाभ हुआ है और राजस्थान सरकार ने पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया है। उन्होंने कहा कि यह बेहद आश्चर्यजनक है कि केंद्र सरकार का बजट राजस्थान से मात्र दोगुना है जबकि उसे अन्य राज्यों को भी बजट आवंटित करना होता है। कॉन्क्लेव में पैनल डिस्कशनंस, मुख्य भाषण और इंटरैक्टिव सैशंस के माध्यम से आगामी कार्ययोजना पर चर्चा करने और विचार-विमर्श करने के लिए राजस्थान पर्यटन के सभी हितधारकों को एक मंच पर एकत्र किया गया। कॉन्क्लेव के दौरान प्राइड ऑफ राजस्थान अवार्ड समारोह का भी आयोजित किया गया, जिसमें पद्मश्री गुलाबो सपेरा को नृत्य के क्षेत्र में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, कला रत्न नृत्य सृजन पुरस्कार हनीफ उस्ता को उस्ता कला में योगदान के लिए कला रत्न शिल्प सृजन पुरस्कार और भीम सिंह को पर्यटन में उनके योगदान के लिए पर्यटन रत्न उत्कृष्ट नेतृत्व पुरस्कार से नवाजा गया। विशिष्ट अतिथि एवं केन्द्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशक (उत्तर) आर.के. सुमन ने कहा, ‘‘भारत सरकार का पर्यटन विभाग घरेलू पर्यटन को बढ़ावा दे रहा है, जो कोरोना के बाद बढ़ा है। घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र ने कई तरह की नीतियां बनाई हैं। हम इस कॉन्क्लेव को आयोजित करने और हितधारकों से मिलने के लिए एडीटीओआई का सहयोग कर रहे हैं और जहां भी संभव होगा हम समर्थन करेंगे।” राजस्थान चैप्टर के अध्यक्ष सैयद वली खालिद ने बताया कि “महामारी के दौरान अत्यधिक नुकसान उठाने वाले पर्यटन उद्योग के लिए घरेलू पर्यटन ने अत्यंत आवश्यक राहत प्रदान की है। फिर भी घरेलू यात्रियों की मांगों को पूरा करने के लिए यह सेक्टर पूर्ण रूप से सुनियोजित नहीं होने के कारण पर्यटन सेवा प्रदाता घरेलू यात्रियों में वृद्धि से ज्यादा लाभान्वित नहीं हो सका।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^