09-Jun-2023 06:34 PM
1234643
जयपुर, 09 जून (संवाददाता) राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर प्रदेश में भ्रष्टाचार के बढ़ने का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि इसके शासन में भ्रष्टाचार गहरी जड़ें जमा चुका है और आगामी विधानसभा चुनाव में यह बड़ा मुद्दा होगा, जो कांग्रेस की हार का कारण बनेगा। डा पूनियां ने जयपुर में राणी सती नगर स्थित उनके जनसंवाद केन्द्र पर सुबह प्रदेशभर से आये पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और आमजन से मुलाकात के दौरान मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के पूरे पांच साल का लेखा-जोखा करें तो किसानों की कर्जमाफी, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था यह महत्वपूर्ण मुद्दे तो हैं ही, इनके इतर जो सबसे प्रमुख मुद्दा है, वह भ्रष्टाचार का। कांग्रेस सरकार के हाथी के दांत खाने के और हैं, दिखाने के और हैं। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत मुख्यमंत्री के नाते जीरो टॉलरेंस की बात तो करते हैं, लेकिन पब्लिक डोमेन में प्रदेश की जनता यह स्वीकार कर चुकी है कि रिश्वत देनी पड़ती है, भारत का करप्शन सर्वे इस बात को प्रमाणित करता है कि राजस्थान में 78 प्रतिशत लोगों को काम के लिये रिश्वत देनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि दूसरी एक संस्था है ट्रांसपरेंसी इंटरनेशनल, वो भी इस बात को पुख्ता करती है राजस्थान उच्च भ्रष्टतम राज्यों में शुमार है। डा पूनियां ने कहा कि कांग्रेस शासन में राजस्थान में पिछले अर्से से 1500 से भी ज्यादा ऐसे मामले हैं जो भ्रष्टाचार से जुड़े हुये हैं। ऐसी स्थिति में लगता है कि भ्रष्टाचार राजस्थान में बड़ा मुद्दा है और निश्चित रूप से राजस्थान में यह चुनावी मुद्दा होगा, राजस्थान की जनता भ्रष्टाचार को कतई स्वीकार नहीं करती।...////...