26-Apr-2022 08:28 PM
1234637
अजमेर 26 अप्रैल (AGENCY) आम आदमी पार्टी (आप) के राजस्थान चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने आज यहां दावा किया है कि आप राजस्थान में अगले वर्ष विधानसभा चुनावों में सभी दो सौ विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़कर तीसरे विकल्प के रूप में उभरकर राज्य में सरकार बनायेगी।
श्री मिश्रा कार्यकर्ता संवाद यात्रा के तहत पुष्कर जाने से पहले अजमेर में पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य के सातों संभाग में कार्यकर्ता संवाद यात्रा का आयोजन कर संगठन को मजबूती देने का काम बड़े पैमाने पर सक्रियता के साथ चल रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महिला अत्याचार, शिक्षा को प्रमुख मुद्दा बनाकर चुनावी रण में उतरेगा । साथ ही बिजली, पानी , सड़कें, स्कूल, मंहगाई आदि पर भी दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर फोकस करेगा। उन्होंने राजस्थान की गहलोत सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर बताते आरोप लगाया कि 70 प्रतिशत पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है और 30 प्रतिशत से विकास कराये जा रहे है। आप इस भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए चुनाव में इसे मुख्य मुद्दा बनायेगी।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में कांग्रेस-भाजपा दोनों लिप्त है । दोनों ही दल जेबों को भरने में सक्रिय है, आप पार्टी सड़कों पर उतरकर इन्हें बेनकाब करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री कुर्सी बचाने की चिन्ता में लगे हैं तो भाजपा में कौन मुख्यमंत्री बने , इसको लेकर संघर्ष चल रहा है ।
एक सवाल के जवाब में मिश्रा ने कहा कि राज्य में कई सांसद एवं विधायक और प्रभावशाली रसूकदार परिवार के लोग पार्टी के सम्पर्क में है और समय पर सामने आयेंगे । फिलहाल संगठन को सशक्कत और मजबूत करने के लिए पहले चरण में कार्यकर्ता संवाद यात्रा आयोजित कर सभी को संगठित किया जा रहा है ।...////...