16-Nov-2023 09:04 PM
1234667
कोटा/बूंदी/अजमेर, 16 नवंबर (वार्ता ) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर तुष्टिकरण की हदें पार कर जाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जीतने पर कांग्रेस के माफियाराज पर बुलडोजर चलेगा। योगी आदित्यनाथ ने किशनगढ़ से भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद भागीरथ चौधरी, बूंदी से प्रत्याशी अशोक डोगरा, केशवराय पाटन से चंद्रकांता, हिंडोली से पार्टी प्रत्याशी प्रभुलाल सैनी आदि के समर्थन में आयोजित जनसभा सभाओं को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने किशनगढ़ में भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा जीतेगी तो कांग्रेस के माफिया राज पर राजस्थान में भी बुलडोजर चल जाएगा। कांग्रेस की सरकार में देश में 14 किमी. सड़क प्रतिदिन नहीं बन पा रही थी लेकिन आज मोदीजी के नेतृत्व में 38 किलोमीटर का हाइवे रोज बन रहा है। जिस कांग्रेस के समय में 1947 से 2014 तक देश में मात्र छह एम्स बने, मोदीजी के नेतृत्व में 22 बन चुके हैं। हर जनपद में मेडिकल कॉलेज भी बन रहा है। उत्तर प्रदेश की चर्चा करते हुए कहा कि वहां किसी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या नहीं हो सकती क्योंकि वहां माफिया का राम नाम सत्य हो जाता है।...////...