23-Apr-2022 08:30 PM
1234629
बांसवाडा, 23 अप्रैल (AGENCY) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने कहा है कि पार्टी का राजस्थान में ऊपर से लेकर नीचे तक की इकाईयों की मजबूती के लिए जमीनी तौर पर शानदार कार्य हो रहा है।
श्री तावड़े आज यहां त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन करने के बाद भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रमुख, बूथ, मंडल इत्यादि की मजबूती के लिए नवाचार के साथ कार्यक्रम हो रहे हैं, कोविडकाल में भी राजस्थान भाजपा इकाई जरूरतमंदों की सेवा में अग्रणी रही।
उन्होंने कहा कि साथ ही प्रदेश के जनहित के मुददों को उठाने एवं कांग्रेस सरकार को घेरने में पार्टी पूरी तरह सक्रिय मोड पर है और इससे स्पष्ट संकेत है कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल एवं दूरदर्शी नेतृत्व में राजस्थान में 2023 में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी, जिसमें प्रदेश के समस्त जनमानस के साथ आदिवासी भाई-बहनों का भी संपूर्ण योगदान होगा।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि मोदी सरकार ने राजस्थान से लेकर पूरे हिंदुस्तान में जनजाति वर्ग की जिंदगी बदलने का अभूतपूर्व संकल्प लिया और उसे पूरा करके भी दिखाया।
उन्होंने कहा कि आज सुबह मां त्रिपुरा सुंदरी के मंगला दर्शन करने का सौभाग्य मिला और अक्सर माता जी के दरबार में आता रहता हूँ, तो आज माताजी की छटा ही अलग थी, मां के आशीर्वाद की छटा मैं एसटी मोर्चा के चेहरों पर देख रहा हूँ, और इस संकल्प के साथ कि 2023 में हमेशा के लिए कांग्रेस की विदाई हो जायेगी और प्रचण्ड बहुमत के साथ नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी।...////...