26-Jan-2022 08:05 PM
1234647
जयपुर, 26 जनवरी (AGENCY) राजस्थान में 73वां गणतंत्र दिवस परम्परागत, हर्षोल्लास एवं गौरव के साथ मनाया गया।
राज्यपाल कलराज मिश्र ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने सलामी गारद द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी भी उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के भव्य समारोह में हाडीरानी महिला बटालियन, पुलिस आयुक्तालय जयपुर, एसडीआरएफ, जीआरपी, चौदहवीं बटालियन आरएसी, बॉर्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड, कारागृह आदि की प्लाटून ने परेड में हिस्सा लिया। परेड का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी मनीष कुमार ने किया।
कोविड प्रोटोकॉल के बीच गणतंत्र दिवस के आयोजन में लोक कलाकारों और पुलिस बैंड द्वारा मनोहारी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। स्टेडियम में जब लंगा लोक कलाकारों ने संत नरसी मेहता रचित और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रिय भजन ’वैष्णव जन तो तेने कहिये...’ गाया तो पूरा माहौल ही मानो बापू की स्मृतियों से ओत-प्रोत हो गया। विभिन्न राज्यों से आए लोक कलाकारों ने नृत्य एवं गायन की समधुर प्रस्तुतियों से गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थित हर विशिष्ट एवं आमजन को अपने रंग में सराबोर कर दिया। प्रख्यात रंग निर्देशक भानु भारती के निर्देशन में हुआ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया ।
राजस्थान पुलिस के श्वान दल ने अद्भुत करतब दिखा कर उपस्थित जनसमूह की भरपूर तालियां बटोरी। श्वान सुसैन ने श्री मिश्र को गुलदस्ता भेंट किया वही एक्शन ड्रिल में श्वानों ने सूर्य नमस्कार, बाधा कूद, मादक पदार्थ की पहचान, अपराधी को पकड़ कर सूझ-बूझ की मिसाल पेश की। अश्वारोही दल ने भी बेहतरीन करतब दिखाये। सेना बैंड एवं सेन्ट्रल पुलिस बैंड ने समवेत स्वर में देशभक्तिपूर्ण धुनों की प्रस्तुतियां दी। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इसी तरह सभी जिला मुख्यालयों पर समारोहपूर्वक गणतंत्र दिवस मनाया गया।...////...