08-Jan-2022 08:13 PM
1234640
जयपुर 08 जनवरी (AGENCY) राजस्थान में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और शनिवार को चार हजार से अधिक नये मामले सामने आये और सक्रिय मरीजों की संख्या 14 हजार के पार पहुंच गई वहीं दो और मरीजों की मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में आज 4108 नये मामले सामने आए और पिछले चौबीस घंटों में नये मामलों में 808 की वृद्धि हुई। जयपुर जिले में लगातार नये मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं और जयपुर में 1866 नये मामले सामने आए जिससे जयपुर में सक्रिय मरीजों की संख्या 7545 पहुंच गई जो राज्य के कुल सक्रिय मरीजों का आधे से ज्यादा है। नये मामलों में जोधपुर में 515, अलवर में 167, उदयपुर में 225, बीकानेर में 149, अजमेर में 191, कोटा में 107, भरतपुर में 144, भीलवाड़ा में 55, चित्तौड़गढ़ में 83, सवाईमाधोपुर में 67,, प्रतापगढ़ में 27, बाड़मेर में 78, डूंगरपुर में 14, राजसमंद में 43, बांसवाड़ा में 34, टोंक में 28, सीकर 79, सिरोही में 54,, बूंदी में 13, झालावाड़ में 39, धौलपुर में 23,, हनुमानगढ़ में 15,, जैसलमेर में 20, पाली में 51, टोंक में 28, नागौर में नौ, चुरू एवं बारां में दो-दो तथा गंगानगर एवं झुंझुनूं में एक-एक नया मामला सामने आया। राज्य में केवल बारां एवं जालोर जिले में कोई नया मामला सामने नहीं आया।
इससे राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक नौ लाख 70 हजार 517 हो गई। प्रदेश में 227 मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक नौ लाख 47 हजार 380 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हजार 166 पहुंच गई। इनमें सर्वाधिक 7545 सक्रिय मरीज जयपुर में है। इसके अलावा जोधपुर मे 1758, अलवर में 675, अजमेर में 559,
बीकानेर में 475, उदयपुर में 548, कोटा में 399, भीलवाड़ा में 258, भरतपुर में 342, प्रतापगढ़ में 117, सवाईमाधोपुर में 145, बाड़मेर में 129, सीकर 141, सिरोही में 109,
तथा अन्य कई जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज हैं।
प्रदेश में जोधपुर में एक और की मृत्यु होने से जोधपुर में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1105 हो गई। इसी तरह अलवर में भी एक मरीज की और मृत्यु होने से करौली में इसके मृतकों की संख्या बढ़कर 308 पहुंच गई। इससे प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 8971 पहुंच गया। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 65 लाख 74 हजार 794 लोगों के नमूने लिए गए।...////...