28-Feb-2022 09:31 PM
1234650
जयपुर 28 फरवरी (AGENCY) राजस्थान में कोरोना के नये मामले घटकर तीन सौ से नीचे पहुंच गए और सोमवार को इसके 282 मामले दर्ज किए गए जबकि आधे दर्जन से अधिक जिलों में एक भी नया मामला सामने नहीं आया।
चिकित्सा विभाग के अनुसार चौबीस घंटों में नये मामलों में 249 की कमी हुई। नये मामलों में सर्वाधिक 110 नये मामले जयपुर जिले में सामने आए। इसके अलावा बांसवाड़ा में 28, जोधपुर में 20, नागौर में 14, उदयपुर में 12 एवं भीलवाड़ा में दस
नये मामले सामने आए तथा शेष कई जिलों में इससे कम ही नये मामले सामने आए जबकि बूंदी, भरतपुर, अलवर, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर एवं जैसलमेर में एक भी नया मामला सामने नहीं आया।
नये मामलों के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 12 लाख 79 हजार 816 हो गई। प्रदेश में 1116 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 12 लाख 66 हजार 144 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और सक्रिय मरीजों की संख्या गिरकर 4135 पर आ गई। इनमें सर्वाधिक 1530 सक्रिय मरीज जयपुर में है जबकि राजसमंद में 261, कोटा में 195, उदयपुर में 201, जोधपुर में 159, बांसवाड़ा में 165, अजमेर में 147, नागौर में 127, झुंझुनूं में 133, बीकानेर में 119 एवं सीकर में 110 सक्रिय मरीज हैं जबकि शेष जिलों में इससे कम नये सक्रिय मरीज हैं।
प्रदेश में कोरोना से अब तक 9537 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 89 लाख 55 हजार 791 नमूने लिए गए हैं।...////...