राजस्थान में लॉकडाउन नहीं लगाया जायेगा-गहलोत
06-Jan-2022 11:26 PM 1234645
जयपुर 06 जनवरी (AGENCY) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सावधानी बरतने की जरुरत बताते हुए कहा है कि राज्य में कोरोना को लेकर लॉकडाउन लगाने का कोई विचार नहीं हैं। श्री गहलोत ने आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में यह बात कही। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रोटोकाल की गंभीरता से पालन करने एवं सावधानी बरतने की जरुरत हैं और कोरोना से बचने के लिए बार बार हाथ धोने, मास्क पहनने एवं वैक्सीन लगवाना जरुरी है। उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना के जो मरीज आ रहे हैं उनमें एक-दो मामले को छोड़कर कोई गंभीर नहीं हैं और वह स्थिति नहीं बन रही हैं लॉकडाउन जैसा कदम उठाया जाये। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की राय है कि अगर यह तेजी से फैलता है तो खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना की पहले की स्थिति से अनुभव के आधार पर यह चिंता करके बार बार विशेषज्ञों से राय लेते रहते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से पीड़ित हर व्यक्ति की राज्य सरकार मदद के लिए तैयार हैं और मदद की गई हैं। अगर कोई मामला आता हैं तो उसकी वह जांच करवाते हैं और कमी को पूरा करने के प्रयास किये जाते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^