जयपुर 11 जून (संवाददाता) राजस्थान में उपनेता प्रतिपक्ष डा सतीश पूनियां के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष रहने के सवा तीन साल के दौरान पार्टी मजबूत हुई और उसने कई ऊंचाइयां छुई हैं। डॉ. पूनियां के नेतृत्व में टीम राजस्थान भाजपा ने धरातल पर संगठन की मजबूती, कोरोनाकाल में सेवा कार्य और जनहित के मुद्दों पर जो कार्य किये, हर वर्ष की भांति इस बार भी पुस्तिका प्रकाशित की गई है और इस पुस्तिका में भाजपा राजस्थान संगठन के तीन वर्ष के कार्यों का उल्लेख किया गया है, जिसमें प्रदेश के 50 हजार बूथों पर फोटोयुक्त बूथ समितियों के गठन की जमीनी मजबूती से लेकर, कोरोनाकाल में ‘सेवा ही संगठन’ अभियान के जरिये करोड़ों जरूरतमंदों की मदद, कांग्रेस सरकार के खिलाफ किसान और युवाओं सहित विभिन्न जनहित के मुद्दों पर जयपुर से लेकर पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं ने जो आंदोलन किये।...////...