17-Apr-2022 09:13 PM
1234636
जयपुर 17 अप्रैल (AGENCY) राजस्थान में रविवार को कोरोना के नौ नये मामले सामने आए।
चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटों मे इनमें एक की वृद्धि हुई। इनमें जयपुर में आठ और बीकानेर में एक नया मामला सामने आया जबकि 31 जिलों में एक भी नया मामला सामने नहीं आया।
नये मामलों के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 12 लाख 83 हजार 191 हो गई। प्रदेश में तीन मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 12 लाख 73 हजार 536 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 103 हैं। इनमें सर्वाधिक 79 सक्रिय मरीज जयपुर जिले में है एवं जोधपुर जिले में आठ, बीकानेर में पांच, अजमेर में तीन, उदयपुर में दो तथा सिरोही, टौंक, नागौर, बांसवाड़ा, धौलपुर एवं कोटा में एक-एक सक्रिय मरीज हैं जबकि 22 जिलों कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।
प्रदेश में कोरोना से अब तक 9552 लोगों की मौत हो चुकी हैं। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 96 लाख आठ हजार 984 नमूने लिए गए हैं।...////...