जयपुर, 13 मार्च (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार ने कर्मचारियों के हित में बड़े निर्णय लिए हैं, इसलिए कर्मचारी वर्ग में संतुष्टि की भावना है। श्री गहलोत से सोमवार शाम मुख्यमंत्री निवास पर वॉटरवर्क्स कर्मचारी संघ तथा जनता जल योजना श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधियों एवं सदस्यों ने मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने यह बात कही। कर्मचारियों ने राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया।...////...