25-Nov-2023 04:13 PM
1234654
जयपुर 25 नवंबर (संवाददाता) राजस्थान में विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए मतदान शांतिपूर्वक जारी हैं और दाेपहर एक बजे तक 40 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। निर्वाचन विभाग के अनुसार मतदान के छह घंटे में प्रदेश में 40़ 27 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें सर्वाधिक 46़ 3 प्रतिशत मतदान धौलपुर जिले में हुआ। इसके अलावा बारां में 45़ 98, अजमेर में एवं झुंझुनूं में 40-40, जयपुर में 40़ 32 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 43़ 15, टोंक में 41, बूंदी 41़ 21, चूरु में 40़ 66, सीकर में 39़ 83, सिरोही में 39़ 24, नागौर में 38़ 69, सवाईमाधोपुर में 39़ 09 एवं पाली में 36़ 15 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके है। इसी तरह अन्य जिलों में भी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग किया। इससे पहले सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान शांतिपूर्वक शुरु हुआ। कुछ स्थानों पर ईवीएम में मामूली गड़बड़ी के बाद बदलने की सूचना है। सुबह हल्की ठंड के बीच मतदाताओं में मतदान के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला और इसके बाद मतदान केन्द्रों पर उनकी लंबी लंबी लाइने देखने को मिल रही है। इस दौरान झुुंझुनूं जिले के फतेहपुर शेखावाटी में पुलिस पर पथराव करने की घटना सामने आई जिसमें एक कांस्टेबल घायल हो गया। इसके अलावा जयपुर में किशनपोल एवं झोंटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में फर्जी मतदान की शिकायते मिली है। इसके अलावा कुछ मामूली शिकायतों को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है और मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।...////...