जयपुर 19 जुलाई (संवाददाता) राजस्थान विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने बुधवार को पेपर लीक मामले को लेकर सदन से बहिर्गमन किया। शून्यकाल में प्रतियोगिता परीक्षा में गड़बड़ी एवं सौदेबाजी एवं पेपर लीक से लाखों युवाओं का भविष्य अंधकार में होने से उत्पन्न स्थिति पर स्थगन प्रस्ताव के तहत नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ अपनी बात रख रहे थे और इस दौरान इस मुद्दे को लेकर भाजपा के सदस्य खड़े हो गए और वेल में आ गए । सदस्यों ने वेल में “सरकार वीक है, पेपर लीक है” के नारे लगाने लगे। करीब दो तीन मिनट तक नारेबाजी करने के बाद भाजपा सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन कर गए। भाजपा के सदस्यों ने इस सत्र में सदन से लगातार चौथे दिन भी बहिर्गमन किया।...////...