25-Apr-2022 08:41 PM
1234633
माउंट आबू 25 अप्रैल (AGENCY) राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र के ग्रीष्मकालीन माउंट आबू प्रवास को लेकर उपखण्ड अधिकारी कनिष्ट कटारिया की अध्यक्षता में ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की सोमवार को बैठक संपन्न हुई।
बैठक में राज्यपाल के संभावित प्रवास, आगामी पर्यटन सीजन की तैयारियों को लेकर व्यवस्थायें चाक चौवंद बनाये रखने को दिशा निर्देश दिये गये। जिस के अंतरगत राज्यपाल के ग्रीष्मकालिन प्रवास पर पहुंचने के पूर्व से ही दर्शनीय स्थलों की नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने, नक्की झील गर्वनर जेटी तैयार करने, राजभवन, डाक बंगले आदि की समुचित मरम्मत, सडकों पर पडे गढ्ढे भर कर डामरी करन कर दुरूस्त करवाने, नक्की झील परिक्रमा पथ पर स्थित धार्मिक स्थलों की साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू करने पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अपने विभागों से संबंधित कार्यों को पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में ब्लक स्तर के अधिकारीगण उपस्थित थे।...////...