13-Jul-2023 07:25 PM
1234652
जयपुर, 13 जुलाई (संवाददाता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राजस्थान के तीन दिवसीय दौरे पर गुरूवार शाम जयपुर पहुंची। श्रीमती मुर्मू के यहां सांगानेर हवाई अड्डे स्थित स्टेट हैंगर पहुंचने पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने उनकी अगवानी की और पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी पी जोशी, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, मुख्य सचिव उषा शर्मा, पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा तथा जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इसके बाद में राष्ट्रपति के राजभवन पहुंचने पर भी श्री मिश्र ने उनका विशेष रूप से स्वागत किया। श्रीमती मुर्मु शुक्रवार को यहां विधानसभा में पुनः आरम्भ हो रहे आठवें सत्र में विशेष संबोधन देंगी। इस मौके पर श्री मिश्र, डॉ. जोशी सहित विधायक आदि मौजूद रहेंगे। राष्ट्रपति शुक्रवार दोपहर को ही जयपुर से सीकर जिले में स्थ्ति प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर पहुंचेंगी और वहां दर्शन और आरती करेंगीं। उनका शाम को राष्ट्रमंडल संसदीय संघ राजस्थान द्वारा जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित हो रहे सेमिनार को संबोधित करना भी प्रस्तावित है। राष्ट्रपति का गुरूवार एवं शुक्रवार को रात्रि विश्राम राज भवन में रहेगा। वह 15 जुलाई को जयपुर से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगीं।...////...