जयपुर 10 जुलाई (संवाददाता) राजस्थान की देवस्थान मंत्री शकुन्तला रावत ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार को जयपुर के आमेर स्थित रामेश्वरजी मंदिर में सहस्त्रधारा रुद्राभिषेक किया। श्रीमती रावत ने रूद्रीपाठ के उच्चारण के बीच विधि-विधान के साथ रूद्राभिषेक किया और प्रदेश में समृद्धि एवं अच्छी वर्षा की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रावण के पहले सोमवार को ही भगवान शिव की कृपा हुई है और इंद्रदेव ने चहुं ओर अच्छी बारिश के रूप में खुशियां बरसाई है।...////...