राजस्थान में लगातार बढ़ रहे दुष्कर्म के मामले-राज्यवर्धन
18-Oct-2021 02:30 PM 1234635
जयपुर । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड ने नेहरू युवा केंद्र, जयपुर के तत्वाधान में भारत के 75 वें स्वतंत्रता वर्ष के अवसर पर ''आजादी के अमृत महोत्सव'' कार्यक्रमों की श्रंखला में जयपुर स्थित जंतर-मंतर पर आयोजित ''स्वच्छ भारत'' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए कहा कि कांग्रेस राज में प्रदेश की जनता दु:खी है, प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहें है। दुष्कर्म में दो साल से राजस्थान टॉप पर है। देश में दुष्कर्म के मामले घट रहें है लेकिन राजस्थान में लगातार बढ़ रहें है। उन्होने कहा कि प्रदेश में गोली चलाने, मार-पीट करने और गैंगवार की घटनाएं आम हो चुकी है जिससे जनता का पुलिस प्रशासन पर से विश्वास उठ गया है। सरकार युवाओं को नौकरी देने में नाकाम साबित हो रही है सरकार द्वारा जो भी परीक्षा ली जाती है उनमें ही फर्जीवाड़ा उजागर होने से युवा हताश हो चुके है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार सिर्फ स्वार्थ सिद्धि में ही लगी हुई है जनता से उसका कोई सरोकार नहीं है। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने महात्मा गांधी जी के स्वच्छ भारत की कल्पना को साकार किया है। पूरे विश्व में स्वच्छ भारत अभियान से बड़ा कोई अभियान नहीं है। इस अभियान के तहत देशभर में महिलाओं के लिए शौचालयों का निर्माण किया गया, आजादी से लेकर 2014 तक देश में मात्र 20-25 लाख शौचालय थे और आज 11 करोड़ शौचालयों का निर्माण हो चुका है। मोदी सरकार के पिछले 7 वर्षों में 2 लाख गांव, 700 से अधिक जिले और आजादी के 75 वें साल में भारत खुले में शौच मुक्त हो गया। हमारा देश युवाओं का देश है, युवाओं को जीवन में लक्ष्य तय करना होगा और राष्ट्र निर्माण की भावना से कार्य करना होगा। स्वच्छ भारत कार्यक्रम में युवाओं द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान से युवाओं के साथ-साथ अन्य लोग भी प्रेरित होंगे। crime..///..rape-cases-increasing-continuously-in-rajasthan-rajyavardhan-323709
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^