जबलपुर, 27 जुलाई (संवाददाता) मध्यप्रदेश के जबलपुर में आज लोकायुक्त पुलिस ने मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन के एक रीजनल मैनेजर को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंग हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर संजय साहू ने बताया कि मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन में रीजनल मैनेजर के पद पर पदस्थ संदीप बिसारिया को अमित सिंह नाम के एक व्यक्ति से यह रिश्वत लेते पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि अमित सिंह वेयरहाउस चलाता है, जिसका किराया देने के एवज में आरोपी रीजनल मैनेजर ने उसके दस हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत उसके द्वारा लोकायुक्त पुलिस से की गयी थी।...////...