07-Feb-2022 08:58 PM
1234658
जयपुर 07 फरवरी (AGENCY) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने राज्य सरकार के अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की लेवल-दो परीक्षा निरस्त करने को मुख्यमंत्री का यह कदम इस धांधली में लिप्त बड़े लोगों को बचाने की असफल कवायद बताया है।
डा पूनियां ने आज सरकार के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया में यह बात कही। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चौतरफा घिरी हुई सरकार के मुख्यमंत्री का यह कदम इस धांधली में लिप्त बड़े लोगों को बचाने की असफल कवायद भर है। यह धांधली क्यूं हुई, बड़े अपराधियों को कब बेनक़ाब किया जाएगा, कब उनकी सजा के प्रयास होंगे, क्या इसका नैतिक जवाब दे पाएँगे मुख्यमंत्री।
उन्होंने कहा कि गिरफ़्तारियां, बर्ख़ास्तगी, मुक़दमे और अब रीट लेवल -2 को रद्द करना यह स्वीकारोक्ति नहीं तो क्या है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी धांधली हुई है। बेरोज़गारों के पेट पर लात मारी गई है। अगर आप निष्पक्ष जांच करवाएं, निश्चित रूप से वह सब बेनकाब होंगे, इसलिए हमने राय दी थी कि इस मामले में सीबीआइ जांच कराई जानी चाहिए ताकि बेरोजगार युवाओं के साथ न्याय हो सके।...////...