भोपाल, 03 जून (संवाददाता) ओडिशा में हुए भीषण रेल हादसे के बाद भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई ने केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज प्रदेश में किए जा रहे सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं। पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार रेल हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी के आज होने वाले सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं।...////...