रायपुर 20 मई(संवाददाता)छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रिजर्व बैंक से दो हजार की नोट बन्द करने के कारणों को सार्वजनिक करने की मांग करते हुए कहा कि बार बार नोटबंदी से करेंसी का विश्वास खत्म हो रहा है। श्री बघेल ने बेंगलुरू में कर्नाटक मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से लौटने पर विमानतल पर पत्रकारों के नोटबंदी पर पूछे प्रश्नों पर यह टिप्पणी करते हुए कहा कि इस बारे में प्रश्न पूछने के लिए रिजर्व बैंक के गवर्नर ही सबसे उपयुक्त व्यक्ति है।उन्होने कहा कि जब 2016 में दो हजार के नोट शुरू किए गए तो इसमें चिप लगे होने और काला धन को खत्म करने की दिशा में इसे बहुत बड़ा कदम बताते हुए जोर शोर से नियोजित प्रचार हुआ था,लेकिन काला धन तो खत्म नही हुआ नोट का ही आस्तित्व खत्म हो रहा है।...////...