रोटरी ने पोलियो उन्मूलन पर एक अरब डॉलर खर्च किया
17-Jul-2022 10:38 PM 1234652
उदयपुर 17 जुलाई (AGENCY) रोटरी अन्तर्राष्टीय के पूर्व निदेशक एवं टीआरएफ के 2022-26 के ट्रस्टी भरत पण्ड्या ने कहा कि रोटरी ने विश्व में पोलियो उन्मूलन में अपने रोटरी सदस्यों के माध्यम से 1 अरब डॉलर अर्जित कर उतना ही खर्च कर दिया है। श्री पण्ड्या आज यहां रोटरी क्लब मींरा का रोटरी बजाज भवन में वर्ष 2022-23 का पदस्थापना समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले छह माह के दौरान पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान में पोलियो के केस मिले है और एक केस पाकिस्तान से मोजाम्बिक देश गये एक बालक में मिला है। उन्होंने कहा कि रोटरी ने विश्व को यह सपना दिखाया कि विश्व में किसी भी बीमारी को समाप्त किया जा सकता है। रोटरी द्वारा वैश्विक स्तर पर प्रति वर्ष 325 मिलीयन डॉलर विभिन्न सेवा कार्याे पर खर्च किये जा रहे है। प्रतिवर्ष रोटरी सदस्यों द्वारा 200-225 मिलीयन डॅालर का रोटरी फाउण्डेशन में योगदान दिया जाता है। श्री पण्ड्या ने बताया कि विश्व में पर्यावरण संबंधी बढ़़ रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए रोटरी पिछले एक वर्ष से वैश्विक स्तर पर पर्यावरण पर कार्य कर रही है। विश्व में हर जगह सूर्यास्त होता हे लेकिन रोटरी के कार्याे पर किसी प्रकार का सूर्य अस्त नहीं होता है। रोटरी अन्तर्राष्टीय में महिलाओं के नेतृत्व की भागीदारी को 24 प्रतिशत से बढ़ाकर अगले दो वर्षाे में 30 प्रतिशत किया जायेगा। पूर्व प्रान्तपाल राजेश अग्रवाल ने कहा कि रोटरी ग्लोबल ग्रान्ट प्रोजेक्ट की सहायता से शीघ्र ही आरएनटी मेडिकल कॉलेज में 40 हजार डॉलर की सहायता से एक प्रोजेक्ट पूरा किया जायेगा। रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय में रोटरी प्रान्त 3054 सदस्य संख्या के अनुसार सबसे बड़ा प्रान्त है जो राजस्थान व गुजरात को मिलाकर बनाया गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^