जयपुर, 22 दिसम्बर (वार्ता ) संसद में सुरक्षा की चूक मामले को लेकर हंगामा करने पर विपक्षी सांसदों का निलम्बन के विरोध में शुक्रवार को राजस्थान में भी कांग्रेस ने राजधानी जयपुर सहित सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा इण्डिया गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया गया । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा जयपुर में शहीद स्मारक पर आयोजित धरने-प्रदर्शन में शामिल हुए और उनके नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया।...////...